
श्रीगंगा नगर.
जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि उसके पीछे बाइक पर बैठी नाबालिग घायल हो गई। पुलिस ने शव को पदमपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। नाबालिग को प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रैफर कर दिया गया है। हादसा पदमपुर से गजसिंहपुर रोड पर हुआ।
जिले में गांव 26 बीबी का रहने वाला मनोज कुमार (19) पुत्र सतपाल बुधवार शाम को करीब साढ़े छह बजे पदमपुर से गजसिंहपुर की तरफ जाने के लिए रवाना हुआ था। उसके साथ एक परिचित नाबालिग भी थी। गांव 26 बीबी के पास मोटर साइकिल को पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सामने एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में दोनों बाइक सवार नीचे गिर गए, जिससे मनोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नाबालिग कुछ चोटें आई हैं। उसे पहले पदमपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अन्यत्र रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पदमपुर पुलिस के राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाया वहीं मृतक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद कार ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है, आगे की जांच जारी है।
More Stories
अब्बास अंसारी को स्पेशल कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, हाई कोर्ट के बाद स्थगन आदेश हुआ खारिज
यूपी में दर्दनाक हादसा, दूल्हे समेत आठ की मौत, 400 मीटर की दूरी तय करने में पुलिस को लग गए 40 मिनट
यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले सात दिन रहेगा मौसम का कहर