लेबनान
लेबनान में पेजर सीरियल ब्लास्ट के बाद बुधवार को एक बार फिर धमाके हुए हैं. इसमें कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक ये धमाके वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइसेस में हुए हैं. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक अब जिन कम्युनिकेशन डिवाइसेस में विस्फोट हुआ है, वे हाथ में पकड़े जाने वाले रेडियो हैं.
हिज्बुल्लाह ने पेजर्स की तरह ही ये डिवाइस भी करीब पांच महीने पहले खरीदे थे. शीर्ष हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीददीन ने धमाकों को लेकर कहा कि संगठन बुरे समय का सामना कर रहा है, लेकिन इसका बदला लिया जाएगा.

More Stories
MEA ने खोला बांग्लादेश पर यूनुस का कच्चा चिट्ठा, राज में 2900+ हत्याओं की घटनाओं पर उठाए सवाल
म्यांमार के ‘जामताड़ा’ पर बड़ा एक्शन: चीन ने दो देशों के साथ मिलकर कार्रवाई की, 454 इमारतें ढहाईं, सैकड़ों डिपोर्ट
उपद्रव की आग में घिरा बांग्लादेश: कंडोम की भारी किल्लत, 50 साल के उच्चतम स्तर पर पहुँची जन्मदर