भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को हरदा जिले के ग्राम खुदिया में टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के निवास पर पहुँचकर उनके पिता स्व. अजय शाह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. विजय शाह और टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह के बड़े भाई अजय शाह का निधन शुक्रवार 30 अगस्त को हो गया था।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने अल्प प्रवास के दौरान ग्राम खुदिया में मंत्री विजय शाह, टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह सहित परिवारजन से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान हरदा विधायक आर. के. दोगने, पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रोपा आम का पौधा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुदिया प्रवास के दौरान टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के निवास परिसर में आम का पौधा रोपा।

More Stories
PM आवास के रहवासी बेहाल, नगर निगम की लापरवाही से 5 घंटे ठप रही लिफ्ट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने रामायण से संबंधित प्रदर्शनी का किया लोकार्पण
राज्यमंत्री गौर ने किया मन की बात कार्यक्रम का श्रवण