
जगदलपुर
नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे पाते इससे पूर्व ही पुलिस की सर्तकता के चलते यह साजिश विफल हो गई। पुलिस ने मौके से विस्फोटक सामग्री जप्त की है । प्राप्त समाचारों के अनुसार बेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले माड़ पखांजूर के जंगलों सर्चिंग के लिये निकले पुलिस दस्ते ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबल जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिये बिछाये गये बारूदी सुरंग को नाकाम कर दिया। पुलिस ने मौके से 5 नग आईईडी बरामद किये हैं। मौके पर डीआरजी और बीडीएस की टीम पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को जांच के दौरान करीब 25 किलो वजन का आईईडी बरामद हुआ है। जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस की नक्सलियों के साथ इसी स्थान पर मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया था। उसी समय से पुलिस इस इलाके में लगातार सर्चिंग कर रही है बड़ी संख्या यहां नक्सलियों का जमावड़ा हो सकता है इस को मद्देनजर रखते हुए पुलिस बल काफी चौकस है ।
More Stories
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बांग्लादेशी घुसपैठ और कोलकाता की स्थिति पर जताई चिंता
खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है : मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए