भोपाल
उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल की उपस्थिति में सितंबर माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर आज मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत "वंदे-मातरम" एवं राष्ट्र-गान "जन-गण-मन" का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने देशभक्ति से ओतप्रोत सुमधुर धुनें प्रस्तुत की।
सामूहिक गायन में अपर मुख्य सचिव श्री के सी गुप्ता, प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे, श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर सहित मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

More Stories
ABVP ने बाबूलाल गौर कॉलेज में की इकाई की घोषणा, रिछारिया और ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी
‘झुंड बनाकर आओगे तो क्या मैं झुक जाऊंगा?’ IAS ने पटवारियों को लताड़ा, नेताओं के दबाव में न आएं चेतावनी
पूर्व मंत्री दीपक जोशी का कांग्रेस नेत्री के साथ डांस वीडियो वायरल, पल्लवी ने मेहंदी का वीडियो भी शेयर किया