जयपुर/भिवाड़ी.
भिवाड़ी में ज्वैलरी शोरूम में डकैती डालने और शोरूम के दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों में से एक को दिल्ली पुलिस ने कल पकड़ लिया है। इसे भिवाड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अब राजस्थान पुलिस टीम यहां आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि राजस्थान के भिवाड़ी जिले में कमलेश ज्वैलर्स शोरूम में पिछले सप्ताह ही डकैती हुई थी।
आरोपियों ने जाते-जाते शोरूम मालिकों को गोली मार दी थी। घटना के बाद पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कुछ आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर का ही रहने वाला है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछभी कहने से बच रही है। पुलिस की 10 अलग-अलग टीमें मामले में छापेमारी कर रही है।

More Stories
प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने बनारस रेलवे स्टेशन पर की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव के किए दर्शन, सतुआ बाबा आश्रम में संतों से की भेंट
लखनऊ-सहारनपुर के बीच भी दौड़ेगी वंदे भारत! सात स्टेशनों पर रुकेगी, देखें पूरा रूट और टाइमिंग