अजमेर.
अजमेर में दो युवतियों में आपसी कहासुनी को लेकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई में एक युवती अचेत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भिजवाया गया। जहां एक का उपचार जारी है। वहीं दूसरी का पुलिस ने मेडिकल कराया है।
जानकारी के मुताबिक पुष्कर रोड़ पर अद्वैत आश्रम के निकट नन्दनी पैलेस के सामने दो युवतियां सड़क पर चल रही थीं। उनका पहनावा मॉडर्न था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वे नशे में लग रही थीं। चलते हुए उनमें से एक युवती के सामने अचानक कार आ गई। कार ड्राइवर ने ब्रेक लगा लिए। इसके बाद लड़की के साथ चल रही दूसरी लड़की ने अपनी ही साथी को पीटना शुरू कर दिया। नशा ज्यादा होने व पिटाई से वह अचेत हो गई। इसके बावजूद साथी युवती उसकी पिटाई करती रही। राहगीर की सूचना पर कुछ देर में 108 एम्बुलेंस सेवा कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से अचेत युवती व उसकी साथी युवती को एम्बुलेंस में अस्पताल भेज दिया गया। जहां पर अचेत युवती को भर्ती कर आपातकालीन विभाग के चिकित्सक ने उपचार शुरू किया। वहीं दूसरी युवती को प्राथमिक उपचार दिया गया। चिकित्सक की सूचना पर गंज थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। युवती का मेडिकल भी कराया है। प्रारंभिक पूछताछ में युवती ने खुद को मिजोरम की रहने वाली बताया है। पुलिस जांच में जुटी है।

More Stories
राजस्थान में बढ़ी ठंड की मार: 2 दिन शीतलहर का अलर्ट, 4 शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे
दिल्ली में 100 नई अटल कैंटीन, सिर्फ ₹5 में मिलेगा भरपेट खाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल, सभी तैयारियां पूरी