धार
निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह बुंदेला ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया धुंआधार चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। कुलदीप सिंह बुंदेला ने आज ग्राम मिर्जापुर, करंजवा, बनेडिया, बायखेड़ा, खामला, कलमखेड़ी, उतरसी, जंबूर खेड़ी, तुर्क बगड़ी, देलमी आदि ग्रामों में धुंआधार चुनावी प्रचार किया। बुंदेला ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामवासियों के द्वारा जो मुझे जनता से आशीर्वाद मिल रहा है उससे मेरा हौंसला बढ़ा है।
मुझे मेरे पिता के संबंधों का लाभ मिल रहा है। जो संबंध मेरे पिता ने मतदाताओं के साथ बनाएं हैं। उन्हे मैं आगे बनाएं रखूंगा और भरोसा व विश्वास बनाए रखो। मै अपने पिता के अधूरे सपनों को साकार करूंगा। इसीलिए मैंने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है और जनता के बीच आकर आशीर्वाद मांग रहा हूं। ग्राम उत्तरसी में बुंदेला को केले से तौला गया।
धार विधानसभा चुनाव में जनभावना मेरे साथ हैं। कांग्रेस ने टिकिट में सौदेबाजी करते हुए मेरा टिकिट काटा है। मै जनता की सेवा करने के लिए ही मैदान में आया हूं। जनता के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। इस अवसर पर बुंदेला के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद थे।

More Stories
STF का सनसनीखेज खुलासा: फर्जी दस्तावेजों से 80 शिक्षक बने सरकारी मुलाजिम, FIR दर्ज
बच्चों में सीखने की ललक बढ़ाने के लिये शिक्षक प्राप्त करते रहें नई-नई जानकारी: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 10 हार्डकोर नक्सलियों का हथियारों सहित ऐतिहासिक आत्मसमर्पण