नई दिल्ली
कप्तान हिम्मत सिंह और मयंक रावत की 66 गेंदों पर 122 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को छह विकेट से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपना विजय अभियान जारी रखा।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद सात विकेट पर 179 रन ही बना पाया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए।
हिम्मत सिंह (50 गेंदों पर नाबाद 85 रन) और रावत (37 गेंदों पर नाबाद 66 रन) के बीच शानदार शतकीय साझेदारी से ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की यह लगातार पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

More Stories
2026: खेलों का सुपर ईयर! ट्रिपल क्रिकेट वर्ल्ड कप, फीफा महासंग्राम, एशियाड और कॉमनवेल्थ का धमाल
टी20 वर्ल्ड कप 2026: अफगानिस्तान ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, राशिद खान को मिली कप्तानी
T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान: पैट कमिंस की वापसी, स्टार ऑलराउंडर बाहर