भोपाल
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद कटनी में शासकीय माध्यमिक शाला मझगवां फाटक स्कूल में पहुँच कर बच्चों के साथ पंगत में बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष भोजन परोसा गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ने की समझाइस दी। मंत्री श्री सिंह ने महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से बात की और विद्यालय परिसर में पौध-रोपण भी किया। इस मौके पर मुड़वारा के विधायक श्री संदीप जायसवाल और कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।
मंत्री श्री सिंह ने पूज्य संत श्री दद्दाश्री की समाधि का किया दर्शन पूजन
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह द्दा धाम पहुँच कर पूज्य श्री द्ददाश्री समाधि को प्रणाम किया। उन्होंने ब्रहमलीन गृहस्थ संत परम् पूज्य द्दाश्री की समाधि स्थल का दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

More Stories
इंदौर दूषित पेयजल मौत कांड के बाद सागर कलेक्टर सख्त, हर महीने ‘नो लीकेज’ सर्टिफिकेट देना होगा
भीमबैटका में बनेगा देश का पहला रॉक आर्ट ईको पार्क म्यूज़ियम, 19 करोड़ से होगा निर्माण
गुना में जल्द बनेगा न्यायिक गलियारा, सिंगवासा बनेगा शिक्षा का हब, तात्याटोपे यूनिवर्सिटी से बदलेगी तकदीर