भोपाल
उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि आज हमारा देश तेज़ी से विकास कर रहा है। मध्यप्रदेश आज देश के विकासशील राज्यों में अग्रणी है। इस परिणाम को शासन के सकारात्मक प्रयास के साथ समाज के चेंज मेकर्स की सशक्त सहभागिता ने बल प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऊर्जा, आधारभूत संरचना, सेवा क्षेत्र, विनिर्माण, कृषि, स्टार्ट-अप, औद्योगिक सहित समस्त क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आज के भारत में विकास के लिए सकारात्मक वातावरण है, उद्यमियों के लिए गतिविधियों के विस्तार और स्टार्ट-अप के विकास की राह सहज है। इसका लाभ उठाकर हमें भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है। उप-मुख्यमंत्री शुक्ल ने होटल मेरियट भोपाल में निजी मीडिया संस्थान की “चेंज मेकर्स ऑफ़ मध्यप्रदेश” कॉफ़ी टेबल पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों की संघर्ष से सफलता तक की कहानी को समाहित किया गया है। उप-मुख्यमंत्री शुक्ल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया।

More Stories
MSP बढ़ने से सरकार को राहत, किसानों को मिली निराशा, केवल 15 रुपये का बोनस मिलेगा
भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों में सादे कपड़ों में गश्त करेंगे जवान, नया सुरक्षा मॉडल लागू
भीमबैटका में बनेगा देश का पहला रॉक आर्ट ईको पार्क म्यूज़ियम, 19 करोड़ की लागत से होगा निर्माण