कोटा.
कोटा के तलवंडी इलाके में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। कल रात बाइक सवार बदमाश रक्षाबंधन की खरीददारी करके घर लौट रही महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गए। शहर के तलवंडी इलाके में हुई इस घटना में बदमाशों ने गली में अंधेरे का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया। घटना से घबराए दंपति ने वारदात के बाद शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।
वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जवाहर नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पता चला कि चोर पहले से ही दंपति की बाइक का पीछा कर रहे थे। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

More Stories
भीषण शीतलहर का कहर: यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद, सीएम योगी के सख्त निर्देश
विश्व के टॉप ट्रेंड में रहा उत्तर प्रदेश पुलिस का हैशटैग #यूपी_पुलिस_मंथन
पुलिस मंथन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन–2025 का समापन, चार अहम विषयों पर हुआ मंथन