मोहगांव
मंडला जिला के ग्राम मोहगांव में अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली बच्चों के द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाला गया । ग्राम मोहगांव के सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में सामिल हो कर सरकार के इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया इस दौरान कार्यक्रम में भा जा पा के मंडल अध्यक्ष श्री रूपेंद्र खदगारे जी,आजीविका मिशन मोहगांव से मुकेश नंदा जी,राज कुमार यादव जी , रवितेज झरिया,रामू साहू ,दीपक कच्छवाहा जी, एवम अन्य ग्रामीण जन जनप्रतिनिधि गण सामिल हुए। इसी दौरान लगभग हजारों की संख्या में कावड़ यात्रियों ने भी मां नर्मदा जी का जल भर कर यात्रा की जिसमे मोहगांव,रामपुरी के कावड़ियों ने कावड़ यात्रा निकाली।

More Stories
भोपाल में अयोध्या बायपास चौड़ीकरण परियोजना: जन-सुरक्षा, सुगम यातायात एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति NHAI की सशक्त प्रतिबद्धता
सीएम डॉ. मोहन यादव ने की भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से मुलाकात, दी बधाई
इंदौर-रीवा सीधी फ्लाइट आज से शुरू, 15 घंटे का सफर अब सिर्फ 1 घंटे 45 मिनट में, किराया 4700 रुपये