
टीकमगढ
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब के विक्रय /परिवहन करने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन मे थाना खरगापुर पुलिस को दिनांक 31/07/24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बावनबेर तिगैला से अवैध शराब ले जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा बावनबेर तिगैला के पास रेड कार्यवाही कर आरोपी राजेन्द्र सिंह पिता देशपत सिंह ठाकुर निवासी गुना के कब्जे से 350 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा के कीमती 28000/- रुपये की जप्त की एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी खरगापुर उनि. मनोज द्विवेदी,सउनि. कामता प्रसाद प्रजापति, आर. 574 दीपक, आर. चालक 375 रामसिंह यादव, आर. 146 रामनारायण पटैरिया, आर. 202 अरविंद मिश्रा, आर. 599 अभिषेक साहू, आर. 626 योगेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
More Stories
नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमि. के साथ सहकारी संघ एवं मंडी बोर्ड के बीच हुआ एमओयू
ट्रांसफर के बाद समय पर ज्वाइन नहीं किया तो रुकेगा वेतन, अधिकारियों को चेतावनी
मध्य प्रदेश में नौ साल बाद खुला प्रमोशन का रास्ता, 31 जुलाई तक पूरे होंगे प्रक्रिया