सिरोही.
बीती 12 जुलाई को पिंडवाड़ा पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान जयपुर पासिंग की एक कार से पुलिस ने 268 किलो डोडा पोस्त मिलने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था लेकिन वाहन चालक मुख्य आरोपी पुलिस पर फायरिंग करके मौके से फरार हो गया था। रोहिड़ा थाना पुलिस ने आज कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कांस्टेबल श्रवण कुमार, शंकरलाल, रामलाल एवं बजरंगलाल द्वारा की गई। मामले में बाड़मेर निवासी लक्ष्मणराम पुत्र मगनाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ रोहिड़ा थाने में एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है।

More Stories
राजस्थान बीजेपी ने मोर्चों के अध्यक्षों के नाम किए घोषित, कई नेताओं को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी
हर मंडल मुख्यालय पर बनाएंगे स्पोर्ट्स कॉलेज : सीएम योगी
यूपी में दुरुस्त होगा BJP का सबसे कमजोर दुर्ग? पंकज चौधरी के दांव के मायने