न्यूयॉर्क.
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक पार्क में हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। घटना न्यूयॉर्क के रोचेस्टर सिटी इलाके की है। पुलिस ने बताया कि उन्हें रविवार शाम करीब 6.20 बजे सूचना मिली कि मैपलवुड पार्क में गोलियां चलने की आवाजें सुनी गई हैं और वहां कई लोग घायल हैं।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गोलीबारी में 20 साल के एक युवक की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हुए हैं। गोलीबारी की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना में घायल एक शख्स की हालत गंभीर है, वहीं पांच अन्य को कम चोटें लगी हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना में मारे गए युवक की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि पार्क में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और गोलियां चलने के बाद वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।

More Stories
1.79 करोड़ रुपये की घूस! पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी किम केओन-ही पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, 15 साल की सजा की मांग
चीन का नया कीर्तिमान: दुनिया की सबसे लंबी टनल तैयार, 4 घंटे का सफर अब होगा सिर्फ 20 मिनट में
बांग्लादेश में भारतीयों के खिलाफ ‘इंकलाब’, हादी के साथियों ने 24 दिन का अल्टीमेटम दिया