ग्वालियर
ग्वालियर आबकारी विभाग द्वारा आज एक पेड मां के नाम अभियान का आयोजन किया जिसमें मप्र आबकारी कमिश्नर अभिजीत अग्रबाल ने पौधरोपण किया यह साथ ही इस अभियान में ग्वालियर आबकारी सहायक आयुक्त राकेश कुर्मी के साथ समस्त आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे यह आयोजन ग्वालियर के रायरू इलाके में विदेशी मदिरा भण्डागार में आयोजित किया गया आयोजन के दौरान आबकारी आयुक्त ने यह बताया की मप्र के मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के इस अभियान को हम पूरी मेहनत से सफल बनायेंगे और ग्वालियर को हरा भरा कर ने का संकल्प भी लेंगे आगे इस प्रकार के और भी कार्यक्रम हमारा आबकारी विभाग करता रहेगा और आने बाले समय पर हमारा पूरा आबकारी विभाग रक्तदान भी करेगे।

More Stories
इंदौर में दूषित पेयजल से 22वीं मौत, 13 मरीज ICU में भर्ती
दतिया में 5.4 डिग्री तापमान, ग्वालियर-चंबल में घना कोहरा, ट्रेनें लेट
सिंधिया का बड़ा बयान: