सिरोही.
पुलिस के अनुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह की अगुवाई में टीम द्वारा रिछोली, पुलिस थाना पचपदरा, जिला बालोतरा निवासी शकूर खान पुत्र रहमत खान को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल छगनलाल, दिनेश कुमार, बबूलाल, तेजाराम, पुखराज, ईश्वरलाल, डीसीआरबी सेल सिरोही के कॉन्स्टेबल रमेश कुमार एवं सुरेश कुमार सम्मिलित रहे।
पुलिस के अनुसार 26 अगस्त 2023 को पिंडवाड़ा थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में टीम द्वारा नेशनल हाईवे 62 पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा वहां से गुजर रही गुजरात पासिंग स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया तो वह वापस घुमाकर भागने लगा, इस पर उसे घेरकर रुकवाया गया। इससे कार में में बैठे दो व्यक्ति घबराने लगे इतने में पीछे से आ रहे ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें तिरपाल से ढके सफेद पाउडर के कट्टो के नीचे प्लास्टिक के कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया।

More Stories
इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक धुआं, यात्रियों में मची भगदड़!
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर विशेष संगोष्ठियों का हुआ आयोजन
हरमाड़ा हादसे के घायलों से मिले गहलोत, सरकार पर लगाया संवेदनहीनता का आरोप