मनेन्द्रगढ़
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में पहली तेज वर्षा ने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। कस्बे के नाला-नालियों का पानी सभी तरफ लबालब भर गया हैं। लोगों के नाबदानों से पानी घर में घुस रहा है। जलभराव से परेशान वार्डवासी नगर पालिका को कोस रहे हैं। वार्ड में हुई झमाझम दो घंटे की वर्षा से नालियां उफनाने लगीं। वार्ड क्रमांक 16 में जलनिकासी न होने से जलभराव की गंभीर समस्या हो गई। नालियां पक्की बनी हैं, पर चोक होने व निकासी की कोई व्यवस्था न होने से पानी आगे नहीं बढ़ रहा है।
नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। बरसात का मौसम होने से सड़कों का पानी लोगों के घरों में नाबदान के जरिए दाखिल हो रहा है। साथ ही जीव जंतु नाबदानों से लोगो के घरों में पहुंच रहे हैं। मोहल्ले की नालियां पूरी तरह से जाम होने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। नाली जाम होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सफाई के नाम पर खानापूर्ति करके चले जाते है. आज भी नालियां उसी तरह बजबजा रही हैं। अधिक वर्षा हो जाने पर बरसात का पानी नालियों के ऊपर से होकर गुजरता है। अब देखना है अधिकारी कब तक इस ओर ध्यान देते है।

More Stories
वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशियों की नई पहल: आज खुलेगा डे केयर सेंटर ‘सियान गुड़ी’
रायपुर : कुपोषण मुक्ति की दिशा में सफल रहा मिशन गोद अभियान : जनभागीदारी से जिले में 20 प्रतिशत बच्चों को मिली कुपोषण से मुक्ति
डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से राजनांदगांव को ₹10,500 करोड़ की औद्योगिक सौगात, गेल लगाएगा यूरिया प्लांट