अलवर.
अलवर के भर्तृहरि धाम में लक्खी मेला लगने से पहले ही चेन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह ने एक दिन पहले धाम में दर्शन करने गई महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। मामले में महिला ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। अलवर में काला कुआं निवासी महिला लक्ष्मी ने बताया कि वे परिवार के साथ भर्तृहरि धाम गए थे।
वहां दर्शन करने के बाद वापस निकलते समय भीड़ में एक व्यक्ति ने उसके चेहरे के आगे हाथ कर दिया और एक महिला ने गले से सोने की चेन तोड़ ली। चेन तोड़ने के बाद दोनों तुरंत फरार हो गए। महिला ने चेन चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। चेन की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

More Stories
अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट केस में कल फैसला—दो जन्म प्रमाणपत्र व दो पैन कार्ड के विवाद में मिली थी 7 साल की सजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से पूर्वांचल की बदली तस्वीर, धार्मिक-क्लस्टर से औद्योगिक-क्लस्टर का सफर
खेल समय बर्बाद करने का नहीं, हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ