पणजी.
गोवा के तट के पास मर्चेंट नेवी के जहाज में 19 जुलाई को आग लगी थी, इस आग पर काबू पा लिया गया है। इस में चालक दल के एक सदस्य की मौत भी हो चुकी है। हालांकि आधिकारिक बयान के अनुसार जहाज के उस हिस्से में आग नहीं फैली जहां खतरनाक सामग्री रखी हुई थी। भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारी ने जानकारी दी कि 19 जुलाई को गोवा के तट के पास मर्चेंट नेवी के जहाज में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका के कोलंबो जाते समय गोवा के तट से लगभग 102 समुद्री मील दूर आग लग गई थी। यह एमवी मेर्सक फ्रैंकफर्ट 1,154 कंटेनरों को लेकर जा रहा था, जिसमें बेंजीन और सोडियम साइनेट जैसे खतरनाक सामग्री भी शामिल थे। इसमें लगी आग से चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई है।
More Stories
पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा की नीव रखने वाले लाल कृष्ण आडवाणी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया
गुवाहाटी के एक मंदिर में एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार, वीडियो भी बनाया, 8 युवक गिरफ्तार
16 दिसंबर को संसद में पेश होगा वन नेशन वन इलेक्शन बिल