रायपुर.
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून की गतिविधि सामान्य है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य क्षेत्र में अवदाब के कारण 21 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 20 जुलाई को अधिकांश जगहों पर बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है।
इसके साथ ही आज शनिवार को प्रदेश के मध्य भागों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में सक्रिय है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान इसके अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, एक अवदाब उत्तर पश्चिम और इससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, ओडिशा और निकटवर्ती उत्तरी आंध्र प्रदेश तटों पर स्थित है। इसके उत्तर पश्चिम को ओर बढ़ने और 20 जुलाई की सुबह एक अवदाब के रूप में पूरी के पास ओडिशा तात को पार करने की संभावना है। इसके बाद यह ओडिशा और छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढेगा। यही वजह है कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज बारिश की संभावना है।
More Stories
बैगा बहुल ग्राम कन्नौज की प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े
छत्तीसगढ़-बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में नेताओं की शराब-चिकन पार्टी, पुलिस ने छापेमारी कर 4 को रंगे हाथ पकड़ा
छत्तीसगढ़-कोरबा में डीजल ट्रक और पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, 1 की मौत और 4 घायल