राजस्थान-दौसा में कांग्रेस सांसद कार्यालय का उद्घाटन कर बोले मुरारीलाल, BJP हमारे खाते सीज नहीं करती तो 240 सीटें जीतती

दौसा.

सांसद मुरारीलाल मीणा ने एक बार फिर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि यदि भाजपा मीडिया और पैसे का दुरुपयोग नहीं करती तो हम 240 से ज्यादा सीटें जीत जाते। 20 जुलाई को दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा का जन्मदिन है और इसी के चलते इन दिनों मीणा के समर्थक जगह-जगह वृक्षारोपण कर रहे हैं।

सांसद कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा सांसद जनसुनवाई कार्यक्रम सप्ताह में 1 दिन रहेगा, जहां लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए चुनावी परिणाम में भाजपा को केवल दो सीटें मिली हैं, जिससे स्पष्ट है कि जनता प्रधानमंत्री मोदी के पिछले 10 साल के कार्यकाल से परेशान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि चुनावों से पहले भाजपा कांग्रेसियों के खाते सीज नहीं करवाती तो चुनाव में 240 सीटों पर हमें जीत मिलती। उधर राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए मीणा ने कहा कि राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव में पांचों सीटें कांग्रेस ही जीतेगी।