झुंझुनू.
ऑपरेशन ब्लैक थंडर अभियान के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और औषधि नियंत्रण की टीम ने झुंझुनू शहर में जम-जम अस्पताल पर कार्रवाई की। झुंझुनू शहर के दीनदयाल नगर में जमजम नाम से एक अस्पताल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग और औषधि नियंत्रण की टीम निरीक्षण करने गई।
जांच की गई तो सामने आया कि अस्पताल बिना एलोपैथिक डॉक्टर के चलाया जा रहा है। मौके पर एक बीएससी नर्सिंग कर्मी और एएनएम मिला, जो अस्पताल को चला रहे थे। टीम ने उपकरण और कागजात जब्त किए। औषधि नियंत्रण की ओर से मेडिकल की दवाइयां को सीज किया है। अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर रही। बीएससी नर्सिंग कर्मी एएनएम और संचालक को साथ ले गई।

More Stories
योगी सरकार के विजन से आत्मनिर्भर बनी संत कबीर नगर की रमा रानी वर्मा
यूपी विधानसभा में सियासी संयोग! एक ही लिफ्ट में नजर आए केशव मौर्य और शिवपाल यादव, VIDEO वायरल
12 साल बाद जिंदा लौटा ‘मुर्दा’: BHU में काग़ज़ों में मृत व्यक्ति खुद की पेंशन रुकवाने पहुंचा दफ्तर