झुंझुनूं.
हरियाणा राज्य सीमा के पास झुंझुनूं जिले के गांव नावता में खेत में दो साधुओं के ब्लाइड मर्डर का 72 घंटे में खुलासा कर हत्या कर शव डालने के आरोपी छोटे सिंह उर्फ लखनदास व अनुसूइया दास त्यागी को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक व आरोपी के बीच शराब के नशे में खाने में जहर मिलाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
आरोपी के कब्जे से मृतक की कार अर्टिगा को बरामद किया गया है। आरोपी छोटे सिंह उर्फ लखनदास व अनुसूइया दास त्यागी नेपाल भागने की फिराक में थे। इनको गठित टीमों द्वारा लगभग 130 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर करीब 600 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा और नेपाल जाने से रोका गया।

More Stories
वायु प्रदूषण पर LG का केजरीवाल पर हमला, चिट्ठी में कहा– आपकी नीतियों से दिल्ली आपदा की गिरफ्त में
उन्नाव रेप केस में बड़ा मोड़: पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट से जमानत, उम्रकैद की सजा पर रोक
इतिहास से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाना होगा: योगी आदित्यनाथ