रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिख कर हसदेव अरण्य कोल फील्ड के सभी कोल ब्लॉक से उत्खन्न एवं वृक्षों के विरोहन की गतिविधियों को रोक लगाने एवं कूट रचित उत्तरदायित्व व्यक्तियों के खिलाफ अपराध पंजीबद करने के निर्देश देने आग्रह किया है।
हसदेव अरण्य क्षेत्र में स्थित विषयांकित कोल ब्लॉक तथा अन्य सभी कोल ब्लॉक से कोयला उत्खनन एवं वृक्षों के विदोहन की गतिविधियों पर रोक लगाएं और ग्राम सभाओं की कूटरचित कार्यवाहियों के लिए उत्तरदायी व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने निर्देशित करें।

More Stories
रायपुर के मैग्नेटो मॉल में बवाल, क्रिसमस डेकोरेशन को भीड़ ने किया तहस-नहस
कड़ाके की ठंड का अलर्ट! अगले 3 दिन में 1–2 डिग्री गिरेगा तापमान, उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर
सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह भव्य, CM साय की बड़ी घोषणा; PM मोदी ने VC से खिलाड़ियों को किया प्रेरित