
भरतपुर.
भरतपुर एसीबी की टीम ने सोमवार शाम बयाना उपखंड के झील का बाड़ा उप तहसील कार्यालय में कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को 35 सौ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रिश्वत की ये राशि विक्रयनामा की रजिस्ट्री करने की एवज में ली गई थी। फिलहाल एसीबी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी है। बता दें कि झील का बाड़ा उप तहसील कार्यालय फिलहाल लहचोरा कलां के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में चल रहा है।
एसीबी भरतपुर के एडिशनल एसपी अमित सिंह ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि जमीन के विक्रयनामा की रजिस्ट्री करने की एवज में झील का बाड़ा उप तहसील का नायब तहसीलदार बाल स्वरूप धाकड़ 35 सौ की रिश्वत मांग रहा है। इस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार शाम एसीबी ने अपना जाल बिछाया और नायब तहसीलदार बाल स्वरूप धाकड़ को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम फिलहाल रिश्वत के आरोपी नायब तहसीलदार से पूछताछ में जुटी है। उसके आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा, मास्टरमाइंड हर्ष वर्धन जैन गिरफ्तार
हाउसिंग बोर्ड की नई दरें: कॉलोनियों की आरक्षित दरों में 8% से 44% तक बढ़ोतरी
कोर्ट स्टाफ की पदोन्नति को मिली रफ्तार, परिवीक्षा अवधि समाप्त करने का प्रस्ताव स्वीकृत