
रीवा
भोपाल शहर में बेसहारा घूम रही महिला सुशीला जो अपने आपको रीवा जिले का निवासी बता रही है उसे कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल की पहल पर भोपाल के जय प्रकाश चिकित्सालय परिसर तुलसी नगर में गौरवी (सखी) वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया गया है। यह महिला अपने घर का पता रीवा बता रही है। कलेक्टर को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने संवेदना का परिचय देते हुए महिला को वन स्टॉप सेंटर पहुंचाने की व्यवस्था कराई। महिला के परिजनों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला सिर्फ यह बता रही है कि उसके पति का स्वर्गवास हो चुका है तथा उसके सिर्फ एक बेटी और दो बेटे हैं।
More Stories
जनजातीय कला और कलाकारों पर है मां सरस्वती का आशीष : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
डुमना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, महिला के पास मिला प्रतिबंधित GPS
अनूपपुर में एसडीएम कमलेश पुरी ने पदभार संभाला