डिंडोरी
भारतीय किसान संघ शहपुरा की तहसील इकाई शहपुरा का पुनर्गठन कार्यक्रम दिनांक 01 जून 2024 को निवास तिराहा स्थित गुप्ता मैरिज गार्डन में सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक रखा गया है।कार्यक्रम में 2024 से 2027 की तहसील इकाई का पुनर्गठन होगा एवं प्रांत और जिले से पधारे गणमान्य दायित्ववान कार्यकर्ताओं द्वारा उद्बोधन होगा।जिसमे शहपुरा तहसील के लगभग 80 गांव के किसान सम्मिलित होंगे। रैली ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।
डिंडोरी जिले की विभिन्न तहसीलों के कार्यकर्ता गण किसानों के इस विशाल कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे।
आप सभी कृषक बंधुओ से सविनय अनुरोध है कि किसानों के लिए, किसानों द्वारा,किसान हित में किए जा रहे इस पुण्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराके किसान हित में अपना सहयोग प्रदान करे।
निवेदक- के रूप में तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या,तहसील मंत्री एवं जिले और तहसील के दायित्ववन कार्यकर्तागण।

More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना में 652 करोड़ 54 लाख रूपये के विकास कार्यो की देंगे सौगात
रामपुर बाघेलान में सर्राफा कारोबारी पर GST की बड़ी कार्रवाई, दूसरे दिन भी जारी रहेगा छापा
अटल वयो अभ्युदय योजना अंतर्गत 31 हज़ार 590 वरिष्ठजन होंगे लाभान्वित