जालौर.
राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल पुलिस ने जब रीट परीक्षा नकल गिरोह के एक वांछित आरोपी के घर दबिश दी तो तलाशी के दौरान 39.576 किलोग्राम अवैध मादक डोडा चूरा बरामद किया गया। आरोपी कुलदीप बिश्नोई निवासी पुनासा रीट परीक्षा नकल गिरोह में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए भीनमाल पुलिस की जिला पुलिस स्पेशल टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने पर दबिश दी थी।
दबिश के दौरान आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की और उसके घर की तलाशी ली तो घर के साथ लगे गायों के छपरे में चारे के साथ छुपाकर रखा गया 39.570 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी कुलदीप बिश्नोई को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी कुलदीप रीट नकल गिरोह का वांछित है। फिलहाल आरोपी से पुलिस की पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

More Stories
सीएम ने व्यक्तिगत श्रेणी में 10 व तीन-तीन युवक/महिला मंगल दल को किया सम्मानित
योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर
स्वामी जी ने कहा था…”चरित्र जेंटलमैन बनाता है”: पाठक