
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज की टीम को अपने टी20 विश्व कप अभियान से पहले एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर चोट के कारण अपनी सरजमीं पर होने वाले टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय को होल्डर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
जेसन होल्डर को काउंटी क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी। उनको कहां चोट लगी और कब तक वे इससे उबरेंगे, इसके बारे में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कुछ भी जानकारी नहीं दी है। मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, "जेसन होल्डर हमारे सेटअप में एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनकी अनुपस्थिति निस्संदेह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महसूस की जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे।"
More Stories
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 1-1 से की बराबर
ILT20 के अगले सीजन में दिख सकते हैं रविचंद्रन अश्विन, CEO ने दिए संकेत
पाकिस्तान टीम मैच के लिए पूरी तरह तैयार, मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरू