गाजियाबाद.
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने उपभोक्ता अदालत का आयोजन किया। इसमें कुल 21 मामले सुनवाई के लिए आए। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन ने पांच मामलों का निस्तारण कर दिया। पांच मामलों के निस्तारण में 2.93 लाख का समझौता हुआ। हरेंद्र कुमार गौतम और एक्साइड इंडस्ट्रीज के बीच 30 हजार, शलेक चंद और फोनिक्स स्पीच के बीच 11 हजार, घनश्याम और टाटा एआईजी के बीच 82,150, आशीष गुप्ता और मिग्सन कंपनी के बीच 1.70 लाख का समझौता हुआ और मंजू व जीडीए के बीच मामले को समाप्त कर दिया गया।

More Stories
‘बाहुबली’ सैटेलाइट से ISRO की नई छलांग! जानिए इसकी अद्भुत ताकतें और मिशन के राज़
कानपुर निवासी लेफ्टिनेंट जनरल अविनाश दास ने नई दिल्ली स्थित ‘आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल’ के कमांडेंट का पदभार संभाला
उत्तराखण्ड के 25 साल: CM धामी ने रखी अगले 25 वर्षों की विकास रूपरेखा, गिनाईं सरकार की बड़ी उपलब्धियां