पाली.
पत्नी की हत्या के आरोप में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी अनिता रानी के अनुसार 20 मई 2024 की शाम करीब 5 बजे पाली सुंदर नगर विस्तार (भैरव नगर) में रहने वाली 28 साल की यशोदा को उसका पति दिलीप प्रजापत बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर को बताया कि नया गांव ओम हॉस्पिटल के निकट बाइक से नीचे गिरने से उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई है।
जांच के दौरान डॉक्टर को शरीर पर मारपीट के निशान दिखाई देने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसपर अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने मृतका के शरीर जांच कर चोटों के निशान होने पर पति को पूछताछ के लिए हिरासत लिया।
हत्या को बताया हादसा
इस मामले की जानकारी मिलने पर मृतका की मां ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी यशोदा की उसके पति दिलीप प्रजापत पुत्र गिरधारीलाल प्रजापत ने बेरहमी से मारपीट की है, जिससे उसकी मौत हो गई है। इसके बाद उसके पति सबूत मिटाकर हत्या को हादसे का रूप देने का प्रयास किया।
पति और देवर गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार देर शाम को आरोपी पति दिलीप प्रजापत पुत्र गिरधारीलाल प्रजापत को गिरफ्तार किया। इसी के साथ घटना के बाद घर में बिखरे खून को साफ करने, खून से सने मृतका के कपड़े छुपाने के आरोप में मृतका के देवर गोपाल प्रजापत को भी गिरफ्तार किया किया गया है।
More Stories
राजस्थान-झुंझुनूं में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री भाकर, मुख्यमंत्री से किया संवाद
दिल्ली कूच करने पर अड़े किसानों पर हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
राजस्थान-भरतपुर में सूबेदार सोनदर सिंह का रिटायर से पहले हार्ट अटैक से निधन, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि