ब्यावर.
ब्यावर जिले के मसूदा के निकटवर्ती ग्राम देवमाली की बेटियों के सुकन्या खाते में 14 साल तक राशि जमा कराएंगे अक्षय कुमार। ये जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच मादू राम गुर्जर, सुखराज और राजू गुर्जर ने बताया कि गांव में जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग करने आए अक्षय कुमार ने देवमाली ग्राम की सभी लड़कियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने और अपनी जेब से इन लड़कियों के खाते में पूरे 14 साल खुद रकम जमा करवाने की घोषणा की है।
उन्होंने देवमाली गांव में देवनारायण मंदिर के दर्शन करने के बाद ये वादा किया। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार शुक्रवार सुबह देवमाली गांव में स्थित देवनारायण मंदिर देवनारायण भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे। अक्षय कुमार ने भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। राजस्थानी परंपरा से अपना स्वागत होने के बाद अक्षय कुमार ने सभी ग्रामीणों का आभार जगाया और फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद फिर से इस गांव में आने की बात अक्षय कुमार ने कही। अक्षय कुमार ने देवमाली के ग्रामीणों के स्वागत सत्कार से खुश हुए। उन्होंने गांव में शिक्षा विशेषकर बालिका शिक्षा की कमी को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षित करने की अपील की है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य सांवरलाल गुर्जर ने बताया कि अक्षय कुमार मंदिर से पूजा करने के बाद पोस्ट ऑफिस में दो घंटे के लिए बैठे और ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने छाछ पीया और कुछ समय बाद बकरी का उबला हुआ दूध बिना शक्कर का पिया।

More Stories
UP को मिला नया वंदे भारत ट्रेन तोहफा! सहारनपुर-लखनऊ एक्सप्रेस शुरू, जानिए रूट और टाइम टेबल
4 नवंबर से शुरू होगा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान, बीएलओ करेंगे घर-घर सत्यापन
दिल्ली में सालाना 17,000 मौतें प्रदूषण की वजह से, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से भी अधिक घातक