श्री राम नवमी महापर्व पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा,हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

सीधी

सीधी जिले के नगर परिषद चुरहट अंतर्गत श्री राम नवमी महापर्व पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम किया गया। जिसमें कई समाजसेवियों के द्वारा चुरहट नगर में भगवान श्री राम, माता जानकी, भगवान लक्ष्मण एवं भगवान हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा एक ऐतिहासिक वह महत्वपूर्ण रही जिसमें भगवान की झांकी को रथ में सजाकर नगर भ्रमण करवाया गया।

इस दौरान मातृ शक्ति छोटे बच्चे बुजुर्ग एवं युवा सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान लोगों में काफी हर्षोल्लास दिखाई दिया जिसमें सभी श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान श्री राम की जय जयकार की जा रही थी।