रांची
भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच मौजूदा समय में रिश्ते संवेदनशील दौर से गुजर रहे हैं. इसी बीच क्रिकेट जगत से जुडी एक खबर ने सबका ध्यान खींचा है. भारतीय महिला स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक (Ridhima Pathak) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के आगामी सीजन से खुद को अलग करने का फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए उन्होंने साफ कहा कि यह फैसला उनका खुद का है और इसके पीछे देश और क्रिकेट के प्रति सम्मान की भावना है. रिद्धिमा के इस कदम को साहसिक माना जा रहा है. जानिए क्या है उनका रांची से कनेक्शन.
BPL से नाम वापस लेने का कारण
रिद्धिमा पाठक ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह स्पष्ट किया कि उन्हें बीपीएल से हटाया नहीं गया है. उन्होंने खुद आगामी सीजन में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. रिद्धिमा ने कहा कि उनके लिए देश सबसे पहले आता है और क्रिकेट किसी भी असाइनमेंट से ऊपर है. उन्होंने यह भी कहा कि खेल में सच्चाई और सम्मान सबसे अहम होते हैं. बीते कुछ समय से चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने साफ किया कि वह हमेशा ईमानदारी और खेल भावना के साथ खडी रहेंगी.
कौन हैं रिद्धिमा
रिद्धिमा का जन्म 17 फरवरी साल 1990 में झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था. पेशे से वह मॉडल, एक्टर, वॉइस आर्टिस्ट, टीवी प्रजेंटर और एंकर हैं. रिद्धिमा ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो स्टेशन में इंटर्नशिप के जरिए की थी. वह स्टार स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स, सोनी और जियो पर काफी सारे स्पोर्ट्स ईवेंट्स को प्रजेंट कर चुकी हैं. रिद्धिमा को खास पहचान टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान मिली.रिद्धिमा ने कई बड़े स्टार क्रिकेटर्स का इंटरव्यू किया है.
आईसीसी ने बांग्लादेश को दिया झटका
मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपने टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों को भारत से बाहर कराने की अपील की थी. यह फैसला मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से हटाए जाने के बाद सामने आया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्ताफिज़ुर को रिलीज़ करने को कहा था. जब शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइज़ी को दिसंबर ऑक्शन में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. यह विरोध बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की खबरों के बीच हुआ था.
BCCI की ओर से मुस्ताफिज़ुर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की मांग बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को रास नहीं आई. BCB ने एक आपात बैठक में इस मुद्दे को उठाया और भारत में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर संभावित खतरे की बात कही. ICC के सामने अपील करते हुए बोर्ड ने पुराने उदाहरणों का भी हवाला दिया, लेकिन टूर्नामेंट भारत में ही कराने पर ICC के अड़े रहने से हालात की गंभीरता साफ झलकती है. तनाव को और बढ़ाते हुए बांग्लादेश ने आगामी आईपीएल सीज़न के प्रसारण पर भी प्रतिबंध लगा दिया.
रांची में जन्म और शुरुआती जीवन
रिद्धिमा पाठक का जन्म 17 फरवरी 1990 को झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था. मौजूदा समय में उनकी उम्र 35 साल है. बचपन से ही वह आत्मविश्वासी और सक्रिय रही हैं. पढाई के साथ साथ उन्हें बोलने और मंच पर आने का शौक था. यही वजह रही कि आगे चलकर उन्होंने मीडिया और आर्ट्स की दुनिया को अपना करियर चुना. आज वह मॉडल एक्टर वॉइस आर्टिस्ट और टीवी एंकर के तौर पर पहचानी जाती हैं.
रेडियो से टीवी तक का सफर
रिद्धिमा ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो स्टेशन में इंटर्नशिप से की थी. इसके बाद उन्होंने रेडियो जॉकी के रूप में काम किया. यहीं से उनकी आवाज और प्रस्तुति को पहचान मिलने लगी. धीरे धीरे उन्हें स्पोर्ट्स चैनलों में मौका मिला. वह स्टार स्पोर्ट्स टेन स्पोर्ट्स सोनी और जियो जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर कई खेल आयोजनों को होस्ट कर चुकी हैं. आज भी वह इन चैनलों के साथ सक्रिय रूप से जुडी हुई हैं और दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं.
टोक्यो ओलंपिक्स से मिली खास पहचान
रिद्धिमा पाठक को देश भर में खास पहचान टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान मिली. इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय आइस हॉकी खिलाड़ी वीरेन रस्किन्या के साथ मिलकर भारतीय हॉकी टीम का विश्लेषण किया. उनकी स्पष्ट भाषा और खेल की गहरी समझ ने दर्शकों को प्रभावित किया. इसके बाद उन्हें एक सशक्त महिला स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के रूप में जाना जाने लगा.
इंजीनियर से स्पोर्ट्स एंकर बनने की कहानी
रिद्धिमा ने मुंबई के रामनिरंजन पोदार स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. स्कूल के दिनों में ही वह डिबेट और थिएटर से जुड गई थीं. साल 2008 में उन्होंने MKSSS कमिंस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. उन्हें इंजीनियर की नौकरी भी मिली लेकिन आर्ट्स के प्रति लगाव के कारण उन्होंने यह नौकरी छोड दी. आगे चलकर उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के इंटरव्यू लिए और अपनी अलग पहचान बनाई.

More Stories
गावस्कर ने निभाया वादा, जेमिमा को गिफ्ट किया ‘बैट-गिटार’ और गाना भी गाया
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान, IPL खेल चुका स्टार भी स्क्वॉड में शामिल
डब्ल्यूपीएल में जीत की तलाश: यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की शुरुआती लय पर नजर