नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज के बाद 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वॉड के साथ टी20 टीम का तो ऐलान कर दिया है, मगर अभी तक वनडे स्क्वॉड से पर्दा नहीं उठा है। ऐसे में क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी टीम का चयन कर रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम का चयन किया है। इस चयन के दौरान उन्होंने ईशान किशन वर्सेस ऋषभ पंत की बहस को भी खत्म करने की कोशिश की है।
ईशान किशन ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर टी20 टीम में अपनी जगह बनाई है। वर्ल्ड कप से पहले अचानक टीम में उनकी एंट्री ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे टीम में भी उनका चयन हो सकता है। ऐसे में ऋषभ पंत का पत्ता कटेगा जो पिछले काफी समय से बेंच गर्म कर रहे हैं।
आकाश चोपड़ा ने वनडे स्क्वॉड चुनते हुए ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लगभग-लगभग इस स्क्वॉड में भी वही खिलाड़ी हैं जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में थी।
कप्तान शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे। गिल चोट के चलते बाहर थे, मगर अब वह पूरी तरह फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं। विराट कोहली नंबर-3 पर होंगे, वहीं श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ नंबर-4 का भार फिर से संभालते हुए नजर आएंगे। गायकवाड़ के बल्ले से पिछली सीरीज में शतक निकला था।
आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि केएल राहुल नंबर-5 पर खेले, उनके अनुसार नंबर-6 की पोजिशन राहुल के लिए सही नहीं है। नंबर-6 पर उन्होंने तिलक वर्मा को रखा है। नंबर-7 के लिए वह रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच में कंन्यफ्यूज हैं।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप का नाम टॉप-11 खिलाड़ियों में लिया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि सिराज का परफॉर्मेंस देखते हुए उन्हें वनडे टीम में होना चाहिए।
वहीं बचे चार खिलाड़ियों में उन्होंने कुलदीप यादव जो प्लेइंग XI में वॉशिंगटन सुंदर की जगह शामिल हो सकते हैं, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को रखा है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि ऋषभ पंत को टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से साथ लेकर चल रही है, ऐसे में बाहर से बाहर करना उन्हें ठीक नहीं होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आकाश चोपड़ा का स्क्वॉड- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल

More Stories
U19 वर्ल्ड कप: श्रीलंका ने टीम का किया ऐलान, कप्तान और उप-कप्तान से उठा पर्दा
शाहरुख खान जैसे गद्दार! – IPL 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान पर पैसा लुटाने से भड़के BJP नेता
AUS vs ENG: SCG टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, प्लेइंग XI में 2 बड़े बदलाव