मुंबई
साल 2026 के मार्च में आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने पहले ही एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. वहीं, अब मेकर्स ने साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का भी फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है.
इस किरदार में नजर आएंगी नयनतारा
साउथ के स्टार यश की फिल्म से सामने आए पोस्टर में नयनतारा ने हाई स्लिट गाउन पहन रखा है और दरवाजे के पास खड़ी नजर आ रही हैं. उनके साथ इस फोटो में दो सुरक्षाकर्मी दरवाजा खोलते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में एक्ट्रेस को हाथ में बंदूक पकड़े देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस नयनतारा के इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- ‘पेश है टॉक्सिक- फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में गंगा के किरदार में नयनतारा.’ फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नयनतारा को गंगा के किरदार देखा जाएगा. फोटो में उनका लुक काफी दमदार दिख रहा है.
19 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
डायरेक्टर गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सुपरस्टार यश के सााथ नयनतारा , कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

More Stories
महाकाल मंदिर में दर्शन पर विवाद: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अभिनेत्री नुसरत भरूचा पर जताई नाराजगी
अरबाज खान के बाद मलाइका अरोड़ा करेंगी दूसरी शादी? तलाक पर बोलीं- ‘मैं तैयार हूं, प्यार मिला तो करूंगी शादी’
Drishyam 3 में अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत, शूटिंग जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू