नई दिल्ली.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2025 अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखाकर जोरदार वापसी की. इन दोनों के दमदार खेल की बदौलत भारत ने टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया. टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद दोनों पूर्व कप्तान अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं. 2027 वर्ल्ड कप से पहले उनके भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बावजूद वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए टॉप परफॉर्मर बने हुए हैं.
कोहली ने प्रोटियाज के खिलाफ तीन मैचों में 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था. वहीं, रोहित ने तीन मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 146 रन बनाए. यह दोनों का 2025 में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच था.
अब रोहित शर्मा और विराट कोहली कब दिखेंगे?
अब फोकस टी20 इंटरनेशनल पर शिफ्ट होगा, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत बुधवार (9 दिसंबर) से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. रोहित और विराट एक महीने बाद फिर से मैदान पर लौटेंगे. 2026 में उनका पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा, जहां भारत नए साल में तीन वनडे मैच खेलेगा. इसके बाद कोहली और रोहित लगभग छह महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहेंगे और 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2026 आईपीएल के बाद ही भारत के लिए खेलेंगे.
2026 में किन टीमों के साथ भारत का मुकाबला
किस टीम से मुकाबला होस्ट सीरीज में कितने मैच सीरीज कब होगी
भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत 3 11-18 जनवरी 2026
भारत बनाम अफगानिस्तान भारत 3 जून 2026
भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड 3 14 -19 जुलाई 2026
भारत बनाम बांग्लादेश बांग्लादेश 3 सितंबर 2026
भारत बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज 3 सितंबर-अक्टूबर 2026
भारत बनाम न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड 3 अक्टूबर-नवंबर 2026
2027 वर्ल्ड कप से पहले कितने मैच
मार्च 2027 के बाद का फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारी में भारत को और द्विपक्षीय सीरीज खेलनी होंगी. यह भी गौर करने वाली बात है कि न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रोहित और विराट मुंबई और दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (वीएचटी) में खेलने उतरे.

More Stories
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में शमी की वापसी की संभावना, BCCI को है चिंता
भारत का दमदार प्रदर्शन: श्रीलंका को 15 रन से हराकर वर्ल्ड कप से पहले 5-0 से सीरीज पर कब्जा
WPL में बड़ा उलटफेर, RCB और दिल्ली कैपिटल्स को झटका; दो स्टार खिलाड़ियों ने लिया टूर्नामेंट से नाम वापस