नई दिल्ली
घर पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से मिली हार के बाद से भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को लेकर काफी कुछ सुनने को मिल रहा है. रिपोर्ट में ऐसा भी बताया गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनकी जगह पर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट की कोचिंग देने का विचार कर रही है. ऐसी खबरों के लगातार आने के बाद बीसीसीआई की तरफ से इसे लेकर बयान सामने आया. बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उन खबरों का खंडन किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को भारत का अगला टेस्ट कोच बनने के लिए संपर्क किया गया है, जो गंभीर की जगह लेंगे. ये खबरें तब आईं जब भारत को गौतम गंभीर की कोचिंग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-2 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, जो लगातार दूसरे साल भारत को क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है. पिछले साल भी इसी कोच के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 0-3 से शर्मनाक हार मिली थी.
मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए BCCI उपाध्यक्ष शुक्ला ने ANI से कहा, “मैं मीडिया में चल रही अटकलों को लेकर बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कोई योजना नहीं है. BCCI सचिव (देवजीत सैकिया) ने भी साफ कर दिया है कि गंभीर को हटाने या भारत के लिए नया हेड कोच लाने की कोई योजना नहीं है,”
इससे पहले ANI से बात करते हुए BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में नेतृत्व बदलने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. सैकिया ने कहा, “यह पूरी तरह से गलत खबर है. यह सिर्फ अटकलों पर आधारित है. कुछ प्रतिष्ठित समाचार एजेंसियां भी इस खबर को चला रही हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. BCCI सीधे तौर पर इसका खंडन करता है. लोग जो चाहे सोच सकते हैं, लेकिन BCCI ने कोई कदम नहीं उठाया है. यह किसी की कल्पना है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है और मैं इसके अलावा कुछ नहीं कह सकता कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत और निराधार खबर है,”

More Stories
ऑस्ट्रेलिया बेस्ट टीम, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले गार्डनर की हुंकार, सेमीफाइनल हार का छलका दर्द
PCB का बड़ा फैसला: टेस्ट टीम के मुख्य कोच अजहर महमूद की छुट्टी, कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से 3 महीने पहले हटाए गए
इतिहास के मुहाने पर दीप्ति शर्मा, महिला क्रिकेट में रच सकती हैं अभूतपूर्व कीर्तिमान