रायपुर
हिन्दू कथा वाचकों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कब से हिंदुओं की चिंता करने लगी है. देश में कांग्रेसी मुगलों के पार्टनर हैं. कांग्रेस ने मुगलों की तरह छत्तीसगढ़ को लूटा है, इसलिए कांग्रेस के नेता और अधिकारी जेल में हैं.
वहीं बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने “जी राम जी” को लेकर पंचायतों में ग्रामसभा के आयोजनों को लेकर कहा कि गांधी जी अपने अंतिम समय में “हे राम” बोले थे. कांग्रेस देश में गांधी विरोधी साबित हो गई है. जो लोग राम के नहीं वो गांधी के कैसे होंगे? जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं.
दरअसल, एक दिन पूर्व दुर्ग पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि कथा के नाम पर टोटका बताकर लोगों को गुमराह करते हैं. और भाजपा ने ‘हिन्दू खतरे में हैं’ बतलाकर तीन चुनाव जीता है.
भूपेश बघेल के इस बयान का पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने समर्थन करते हुए कहा था कि धर्म गुरु वाकई में बेवकूफ बना रहे हैं, भावनाओं को उकेर रहे हैं. इसमें कोई दो मत नही की जो भी ये कह रहा है, उसके जरिए भारतीय जनता पार्टी को वोट मिल जाए. ये गुमराह कर रहे हैं.
इसके साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुगलों ने हिंदुओं के पर कोई कार्रवाई की हो यह इतिहास में नहीं मिलता है. मैं भी इतिहास पढ़ता हूं, लेकिन कहीं ऐसा कोई उल्लेख नहीं मिला. हम भी एक राज परिवार के हैं, मुसलमानों के समय में भी सरगुजा रियासत थी. कितने मुसलमान थे. हमारे यहां हिंदू सुरक्षित थे.

More Stories
‘इतिहास उन्हीं का बनता है जिनमें त्याग और बलिदान का साहस हो’ — वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2026 के लिए तय किया गया ‘जीरो फेटेलिटी’ का लक्ष्य
यीडा बनेगा उत्तर भारत का सबसे बड़ा मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट और इंडस्ट्रियल हब