100 साल बाद बना समसप्तक योग: शुक्र के धनु प्रवेश से इन 4 राशियों पर बरसेगा धन और सौभाग्य

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के विशेष संयोग और गोचर को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी कड़ी में एक बार फिर दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग बन रहा है. करीब 100 वर्षों बाद समसप्तक योग का निर्माण हुआ है, जो कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव ला सकता है. सुख, ऐश्वर्य, प्रेम, सौंदर्य और विलासिता के कारक शुक्र ग्रह 20 दिसंबर की सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इस स्थिति में शुक्र अब 13 जनवरी 2026 तक धनु राशि में ही विराजमान रहेंगे, इसके बाद वे मकर राशि में गोचर करेंगे.

अब तक शुक्र मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर कर रहे थे, जहां उनका प्रभाव अपेक्षाकृत कम था. लेकिन धनु राशि में आते ही शुक्र का प्रभाव अधिक खुले, सकारात्मक और विस्तार देने वाला माना जा रहा है. खास बात यह है कि सूर्य और मंगल पहले से ही धनु राशि में मौजूद हैं, जिससे यह गोचर और अधिक शक्तिशाली बन गया है.

धनु राशि में शुक्र का महत्व

ज्योतिषी शास्त के अनुसार, धनु राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं, जिन्हें ज्ञान, धर्म, भाग्य, नीति और विस्तार का कारक माना जाता है. वहीं शुक्र ग्रह प्रेम, आकर्षण, सौंदर्य, कला, ऐश्वर्य और भौतिक सुखों का प्रतिनिधित्व करता है. जब बृहस्पति की राशि में शुक्र प्रवेश करता है, तो व्यक्ति के जीवन में संतुलन, विवेक और सुख-साधनों की वृद्धि देखी जाती है. हालांकि यह भी ध्यान देने वाली बात है कि 15 दिसंबर से शुक्र अस्त अवस्था में हैं, और वे 3 फरवरी 2026 को उदित होंगे. अस्त अवस्था के कारण शुक्र के फल में थोड़ी कमी हो सकती है, लेकिन शुभता पूरी तरह समाप्त नहीं होगी.

समसप्तक योग का दुर्लभ संयोग

शनिवार को शुक्र के धनु राशि में प्रवेश करते ही एक खास ज्योतिषीय स्थिति बनी है. इस समय गुरु मिथुन राशि में विराजमान हैं और शुक्र धनु में. दोनों ग्रह एक-दूसरे से सप्तम भाव में स्थित हैं, जिससे समसप्तक राज योग का निर्माण हो रहा है. यह योग अत्यंत दुर्लभ माना जाता है और लंबे समय बाद बनता है.

इन 4 राशि वालों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव!

इस समसप्तक योग और शुक्र गोचर का सबसे अधिक लाभ मिथुन, धनु, वृषभ और तुला राशि के जातकों को मिलने की संभावना है.

मिथुन राशि

शुक्र की सीधी दृष्टि मिथुन राशि पर पड़ेगी. इससे करियर में नए अवसर, संवाद कौशल में वृद्धि और व्यापार में लाभ के योग बनेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.

धनु राशि

स्वयं की राशि में शुक्र, सूर्य और मंगल की उपस्थिति आत्मविश्वास को बढ़ाएगी. भाग्य का साथ मिलेगा, रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

वृषभ राशि

आर्थिक स्थिति मजबूत होने के संकेत हैं. आय के नए स्रोत बन सकते हैं. पारिवारिक सुख, वाहन और संपत्ति से जुड़े मामलों में भी सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.

तुला राशि

शुक्र की स्वामित्व वाली राशि होने के कारण तुला राशि पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. प्रेम संबंधों में मजबूती, दांपत्य जीवन में मधुरता और कला से जुड़े लोगों के लिए सफलता के योग हैं.