
छिंदवाड़ा
मंगलवार को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम कार्यालय के पास पटवारी भवन में सीमांकन कराने के नाम पर 12000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों दबोचा है। पटवारी के पास से नगद जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
नक्शा दुरस्त करवाने के लिए मांगे थे रुपए
जानकारी अनुसार आवेदक चार गांव प्रहलाद निवासी किसान पांचलाल परतेती को नक्शा दुरस्त करवाना था, जिसके एवज में पटवारी रोहित मालवी ने 12000 की मांग की थी, इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया रिश्वत में लिए गए नोट के बाद पटवारी के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया।
ट्रैप दल में स्वप्निल दास डीएसपी लोकायुक्त, निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे। तहसील कार्यालय में कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया।मई महीने में लोकायुक्त की टीम के ये पहली कार्रवाई है। हालांकि बीते महीनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई हुई है।
More Stories
अगस्त 2025 से बदलेगा बिजली का तरीका: लागू होगी प्रीपेड बिजली प्रणाली
मध्यप्रदेश में पर्यवेक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में, चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन की तिथियाँ घोषित
अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 5 ने लगातार दूसरी बार बनाया 300 दिन विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड