किसी भी शनिवार के दिन प्रात:काल सुबह जल्दी उठकर स्वच्छ होकर, शुद्ध वस्त्र धारण करें। अब एक भोजपत्र लें तथा उस पर अष्टगंध से अथवा साधारण स्याही से अपनी मनोकामना लिखें। यह लिखें कि आप अपना स्वयं का मकान चाहते हैं। अपने स्वयं का घर चाहते हैं, जिसके आप स्वयं स्वामी हों। भोजपत्र को अपने सामने रखकर किसी भी माला से निम्र मंत्र की 21 माला मंत्र जाप करें। इसके बाद शनिदेव से प्रार्थना करें कि वे आपको अपना घर या मकान उपलब्ध करवा दें। अब भोजपत्र को सफेद वस्त्र में लपेटकर घर से दूर किसी वट वृक्ष की जड़ में रखकर आ जाएं।
मंत्र-।। ॐ शं शनैश्चराय नम:।।
इस प्रयोग को सम्पन्न करने के बाद आप नित्य शनिवार के दिन भगवान शनि का दान करें, शनिदेव की पूजा करें तथा प्रार्थना करें। ईश्वर ने चाहा तो अतिशीघ्र ही आप अपने घर के स्वामी होंगे।
ध्यान रखें: शनिवार के दिन काली उड़द, काले तिल, काले फल तथा काले रंग की मिठाई का प्रयोग खाने में अधिक करें तथा काले वस्त्र (कम से कम एक वस्त्र) धारण करें।
नीलम रत्न के द्वारा शनि शांति एवं धन लाभ प्राप्त किया जा सकता है लेकिन पहले किसी विद्वान से सलाह लें, फिर इसे पहनें-
मेष- नीलम धारण करने से कामकाज, रोजगार में उन्नति होगी।
वृष- नीलम धारण करने से कामकाज में उन्नति होगी, किंतु घरेलू क्लेश हो सकता है।
मिथुन- नीलम धारण करने से लाभ होगा।
कर्क- व्यापारी वर्ग के जातक के लिए नीलम धारण करना लाभकारी है। नौकरी करने वालों के लिए हानिकारक है।
सिंह- नीलम धारण करने से हानि होगी। चोरी होने का भय रहेगा।
कन्या- नीलम धारण करना लाभकारी नहीं है।
तुला- नीलम धारण करने से जमीन-जायदाद में वृद्धि होगी।
वृश्चिक- नीलम धारण करना जमीन-जायदाद के लिए शुभ है किंतु मानसिक तनाव भी रहेगा।
धनु- नीलम धारण करना शुभ है। लाभ होगा।
मकर- अत्यधिक हानि हो सकती है। अत: नीलम धारण न करें।
कुंभ- नीलम धारण करने से अल्प लाभ होगा।
मीन- नीलम धारण करने से धन लाभ होगा।

More Stories
आज 7 दिसंबर: इन 4 राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, जानें क्या आपकी राशि शामिल है
साल 2026 में कब-कब होगी अमावस्या? जानिए पूरी लिस्ट
शाम होते ही भूलकर भी न करें ये 4 काम, वरना शुरू हो जाएंगी परेशानियाँ!