मुंबई
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया आशियाना लंबे समय से बन रहा था, जो कि अब तैयार हो गया है। बेटी राहा के नाम पर बनी 250 करोड़ रुपये की ये प्रॉपर्टी अंदर से बेहद आलीशान है। जिसकी झलक एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। लाडली की बर्थडे सेलिब्रेशन से लेकर नए घरौंदे के गृह प्रवेश की फोटोज उन्होंने फैंस के साथ साझा की है, जिसमें उनकी नन्हीं-परी के हाथों को देखकर ही फैंस आईस्क्रीम की तरह पिघल गए हैं।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का पाचं मंजिला का ये नया घर मुंबई के ब्रांद्रा वेस्ट में स्थित है। जहां की पहले कई तस्वीरें सामने आई हैं। लेकिन अंदर का नजारा अब देखने को मिला है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए नवंबर महीना बेहद खास रहा है क्योंकि न सिर्फ उन्होंने बेटी का दूसरा जन्मदिन मनाया, बल्कि बहन के बर्थडे के अलावा, गृह-प्रवेश की पूजा भी की।
राहा के 250 करोड़ रुपये के घर की फोटो
आलिया भट्ट ने 15 फोटोज पोस्ट की हैं। इसमें पहली तस्वीर बेटी राहा के बर्थडे की है, जहां उन्होंने उसको गोद में उठा रखा है और दोनों ने ट्विनिंट की हुई है। इसके बाद दूसरी फोटो रणबीर के साथ की है, जहां वह नए घर में गृह-प्रवेश कर रही हैं। तीसरी फोटो में घर की दीवार पर फूलों के हार से सजी दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की फोटो है, जिसके आगे खड़ी सास नीतू कपूर अपनी बहू को गले से लगाए हुए हैं।
आलिया भट्ट ने किया गृह-प्रवेश, राहा ने खींचा ध्यान
राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में महेश भट्ट और सोनी राजदान भी नजर आ रहे हैं। साथ ही घर के अंदर हुई पूजा में पिता रणबीर की गोद में उनकी बेटी बैठी हुई और हाथ में अक्षत लिए दिखाई दे रही है। हालांकि कहीं भी लाडली का चेहरा नहीं दिखाया है। मगर उसके नन्हें हाथ देख हर कोई उसकी क्यूटनेट का दीवाना हो रहा है। उसके नन्हें नाखूनों पर लाल रंग की नेलपेंट सबका ध्यान खींच रही है।
नए घर में लगाई पिता ऋषि कपूर की फोटो
इन 15 फोटोज में एक जगह रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की तस्वीर के आगे हाथ जोड़े और सिर झुकाए खड़े हैं। और नए घर में रणबीर के साथ पूजा में बैठीं आलिया हवन करती दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों पर सभी ने प्यार बरसाया है। हर किसी ने यही लिखा कि उन्हें इस फोटो डंप की उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा करेंगी। ये देख सभी बेहद खुश हैं। हर कोई राहा के नन्हें हाथों पर वारी जा रहा है।

More Stories
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4’ की रिलीज डेट आउट, गर्ल गैंग लौटेगी और भी बोल्ड अवतार में
ब्लैक साड़ी में रेखा का आइकॉनिक अंदाज़ वायरल, वेडिंग सीजन में छा सकता है उनका ये लुक
‘धुरंधर’ रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जमकर हो रही तारीफ़, दर्शकों ने कहा– कमाल कर दिया!