सीकर
सर्द हवाओं के चलने की वजह से सीकर में तेज सर्दी का असर लगातार जारी है। लगातार तीसरे दिन सीकर में कोल्डवेव के अलर्ट के बीच तापमान में गिरावट हुई है। आज सीकर में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के बेहद करीब 1 डिग्री तक पहुंच चुका है। आज सुबह मौसम भले ही साफ रहा हो लेकिन सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी।
सुबह सीकर जिले के रानोली,फतेहपुर सहित आसपास के कई इलाकों में फसलों पर ओस इस तरह से जमी हुई नजर आई मानो फसलों पर बर्फ का कोई कवर चढ़ा दिया गया हो। हालांकि धूप निकलने के बाद सर्दी से मामूली राहत मिली। सीकर में आज पूरे दिन कोल्डवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि अब सीकर में लोगों को तेज सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि कल से सीकर में कोल्डवेव का कोई भी अलर्ट नहीं है। हालांकि मौसम एक सप्ताह तक ड्राई रहने वाला है। इसलिए यहां तापमान सिंगल डिजिट में ही रिकॉर्ड किया जाएगा। 15 दिसंबर के बाद सर्दी और तेज हो सकती है।
इधर राष्ट्रीय मौसम केंद्र का अनुमान है कि इस बार सर्दी का असर दिसंबर महीने में पिछले वर्षों की बजाय ज्यादा रहेगा। इस बार प्रदेश में भी दिसंबर में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई गई है। तापमान जमाव बिंदु के नीचे भी जा सकता है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि शेखावाटी में फिलहाल सर्दी का असर तेज रहेगा। कल से यहां लोगों को तेज सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है। क्योंकि कल से कोल्डवेव नहीं चलेगी। हालांकि तापमान सिंगल डिजिट में ही रह सकता है।

More Stories
योगी सरकार का अवैध नशे पर बड़ा प्रहार, कोडीन के दुरुपयोग पर 128 फर्मों पर एफआईआर
उत्तर प्रदेश में नवाचार की नई परंपरा, इनक्यूबेशन सेंटर बने विकास के अग्रदूत
जयपुर मोबाइल कोर्ट की बड़ी कार्रवाई: नशे में ड्राइविंग पर 18 हजार जुर्माना, वाहन जब्त