मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद भदोही में हुए फैक्ट्री हादसे का संज्ञान लिया
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद भदोही में फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के आलाधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
दरअसल, औराई क्षेत्र के सूर्या कालीन फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक मैकेनिक गंभीर रूप से घायल है।
मुख्यमंत्री जी ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

More Stories
राजस्थान मंडप की रौनक: प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के मॉडल और कला-कृतियाँ बना रहीं आकर्षण का केंद्र
दिल्ली प्रदूषण पर PMO सख्त, EV को बढ़ावा देने के लिए दिए बड़े निर्देश
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26 की घोषणा