
बिलासपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर-गतौरा स्टेशनों के मध्य किमी 706/22-24 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 361 (परसदा फाटक) को 19 जून को रात 10 बजे से 20 जून सुबह 8 बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किमी 703/28-704/02 जयरामनगर यार्ड पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 360 (जयरामनगर फाटक) से उपलब्ध है।
More Stories
छत्तीसगढ़ की परंपरा : गांव में सुख-षांति स्थापित हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते है
एक अप्रैल से रजिस्ट्री दर में 10 प्रतिशत इजाफे के आसार
फ्लोरोसिस के शिकार होने के बाद भी ग्रामीण नहीं कर रहे फिल्टर प्लांट के पानी का इस्तेमाल