खडंवा
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा इमरजेंसी में कई जिंदगियों को बचाने ने अहम भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में खडंवा के शाहपुर निवासी 73 साल की ताराबाई पति बालाराम कोउपचार के लिए इंदौर एयरलिफ्ट कर भर्ती करवाया गया।
खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती ताराबाई को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से आज सुबह 9.30 बजे इंदौर भेजा गया। शाहपुर निवासी 73 साल की ताराबाई पति बालाराम को रीढ़ की हड्डी में समस्या है। जिस कारण उनके दोनों पैर काम नहीं कर रहे। ताराबाई को फिमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था।
यहां से उन्हें खंडवा नागचुन हवाई पट्टी से इंदौर एयर एंबुलेंस की मदद से रेफर किया गया है। जिले में पहली बार किसी मरीज को एयर एंबुलेंस से खंडवा से इंदौर रेफर किया गया है।

More Stories
दिल्ली से मुंबई तक खौफ, भोपाल के ईरानी गैंग की सर्जिकल स्ट्राइक—पुलिस ने 34 अपराधियों को पकड़ा
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार धीमी की—मालवा एक्सप्रेस 7 घंटे लेट
क्षिप्रा में CM मोहन ने 251 नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया, बोले- सामूहिक विवाह से कम होता है पारिवारिक बोझ