भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर हुआ 4184 रुपए
किसानों को गुरूवार को मिली 233 करोड़ रूपए भावातंर राशि
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को प्रदेश के किसानों के खाते में भावांतर राशि के 233 करोड़ रूपए अंतरित किए। आज भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 14 नवंबर को 4184 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी।
सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। यह मॉडल रेट बढ़कर 13 नवंबर को 4130 रुपए और आज 4184 रूपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ।

More Stories
CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन: इंदौर निगम कमिश्नर को नोटिस, लापरवाह इंजीनियर बर्खास्त
इंदौर में जहरीले पानी का कहर: 32 मरीज ICU में भर्ती, 500 से ज्यादा उल्टी-दस्त से पीड़ित
इंदौर के भागीरथपुरा में 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत, मरने वालों का आंकड़ा 15